scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशकांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े सौहार्द बिगाड़ने की 'पूर्व नियोजित साजिश': दिल्ली भाजपा प्रमुख

कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े सौहार्द बिगाड़ने की ‘पूर्व नियोजित साजिश’: दिल्ली भाजपा प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे पाए जाने के बाद दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को आरोप लगाया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की ‘‘पूर्व नियोजित साजिश’’ चल रही है।

सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि यह घटना ‘असामाजिक तत्वों’ का काम प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि यदि कांवड़िए मार्ग पर मौजूद होते तो इससे बड़ी दुर्घटना या अशांति हो सकती थी।

उन्होंने कहा, ‘लंबे रास्ते पर जानबूझकर छोटे-बड़े कांच के टुकड़े फैलाए गए। यह स्पष्ट रूप से यात्रा के दौरान शांति भंग करने की एक सुनियोजित कोशिश का संकेत देता है।’

उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधते हुए उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और इस मामले पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया।

सचदेवा ने कहा, ‘इतनी गंभीर घटना पर उनकी लगातार चुप्पी उनके इरादों को संदिग्ध बनाती है।’

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस घटना की जांच कर रही है और घटनास्थल की जांच के लिए फ़ॉरेंसिक टीम तैनात की गई हैं।

सचदेवा ने कांवड़ यात्रा के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की भी सराहना की और कहा कि शहर भर में विशेष मार्ग बनाए गए हैं, चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कांवड़ समितियों को सीधे धनराशि हस्तांतरित की गई है।

उन्होंने अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने का आग्रह किया और जनता से शांति बनाए रखने और उकसावे में न आने की अपील की।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments