नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि सदन की कार्यवाही की निर्बाध मीडिया कवरेज के लिये दिल्ली विधानसभा गैलरी में लगाए गए कांच के पैनल को अब हटा दिया गया है।
गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह ‘‘अधिक लोकतांत्रिक जवाबदेही’’ और विधानसभा को एक पारदर्शी एवं जनता पर केंद्रित संस्था के रूप में बहाल करने की दिशा में एक ‘महत्वपूर्ण कदम’ है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इस कदम के साथ, दिल्ली विधानसभा ने मीडिया को सशक्त बनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं तक जनता की पहुंच को अधिक आसान बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।’’
उन्होंने कहा कि विधानसभा के कामकाज में पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जा सकता।
गैलरी में कांच के पैनल 2022 में पिछले अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान लगाए गए थे।
गुप्ता ने कहा कि कांच के पैनल मुक्त शासन और प्रेस की स्वतंत्रता की भावना के खिलाफ थे।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.