कोहिमा, 25 अप्रैल (भाषा) नगालैंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए, जिनमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा के लिए ‘हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जाम’ में 75.16 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि बारहवीं कक्षा के लिए ‘हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जाम’ में 82.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए।
दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 22,313 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 16,771 उत्तीर्ण हुए। इनमें 8,878 लड़कियां और 7,893 लड़के हैं।
दीमापुर के सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल के लुंग्यिहंगले निंग ने 98.67 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया।
बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में 16,649 विद्यार्थियों में 13,725 उत्तीर्ण हुए। सफल उम्मीदवारों में 7,820 लड़कियां और 5,905 लड़के हैं।
कोहिमा के जोत्सोमा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विखोनो सेनोत्सू ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ कला संकाय में टॉप किया।
वाणिज्य में दीमापुर के राम जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल की आरती कुमारी 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं तथा विज्ञान वर्ग में दीमापुर के सेंट जॉन हायर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल की स्निग्था मुखर्जी ने 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.