कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को दलदली जमीन में 10-वर्षीय एक लड़की की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां एक पुलिस चौकी में आग लगा दी और वाहनों में तोड़फोड़ भी की.
पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार शाम से लापता नाबालिग लड़की के साथ किसी ने दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी है.
गांव वालों का आरोप है कि उनके द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई भी नहीं की.
जयनगर इलाके में शनिवार सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को लड़की की लाश मिली, वैसे ही भीड़ ने पुलिस चौकी में आगजनी शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की और पुलिसकर्मियों को परिसर छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया और एसडीपीओ एवं अन्य वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को मौके पर ही रोकने की कोशिश कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए.
एक स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया, ‘‘लड़की के परिजनों ने इलाके के महिसमारी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं की.’’
एक अन्य ग्रामीण व्यक्ति का कहना था कि पुलिस ने इस मामले में भी उसी तरह से बर्ताव किया, जैसा कि उन्होंने आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की लाश मिलने के बाद किया था.
गणेश डोलुई नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘‘हम तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कि हमारी नाबालिग बेटी के दुष्कर्म और हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा नहीं मिल जाती. हम उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं, जिन्होंने शिकायत पर देरी से कार्रवाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती तो लड़की को बचाया जा सकता था.’’
हालांकि, पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई और लड़की के साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात नौ बजे प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शुरुआती जांच के बाद आज सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच जारी है और हम मृतक के परिवार के साथ हैं.’’
बता दें कि कुछ वक्त पहले पश्चिम बंगाल के ही आरजी कर अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के बाद पूरे राज्य में तनाव का माहौल हो गया था और डॉक्टरों के इसके विरोध में प्रदर्शन किए थे. अब इस नाबालिग बच्ची का शव मिलने के साथ ही फिर एक बार तनाव का माहौल हो गया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का ‘काम रोको’ अभियान जारी, अगले कदम पर फैसले के लिए बैठक की