मोहाली, 14 मई (भाषा) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लड़कियां शीर्ष तीन स्थानों पर रहीं। बुधवार को परिणाम घोषित किए गए।
पीएसईबी के चेयरमैन अमरपाल सिंह ने यहां बताया कि बरनाला के सर्वहितकारी माध्यमिक विद्या मंदिर की हरसीरत कौर 500 में से 500 अंक लेकर टॉपर बनी हैं।
फिरोजपुर के एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की मनवीर कौर 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मानसा के श्री ताराचंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्श समान अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
पीएसईबी के अनुसार, कुल 2,65,388 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 2,41,506 उत्तीर्ण हुए, जिनका कुल प्रतिशत 91 है।
लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 94.32 रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.08 रहा।
पीएसईबी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.74 रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 91.20 रहा।
सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.01 रहा, जबकि गैर-सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 92.47 प्रतिशत और 86.86 प्रतिशत रहा।
परिणामों के अनुसार वाणिज्य के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.83 रहा, जबकि विज्ञान के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.52 रहा।
मानविकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 87.58 और 90 रहा।
नतीजों के अनुसार, अमृतसर के स्कूलों में राज्य में सबसे अधिक 96.29 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जबकि गुरदासपुर में 95.84 प्रतिशत, पठानकोट में 94.21 प्रतिशत तथा कपूरथला में 94.01 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.