पणजी, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तरी गोवा में शुक्रवार को एक घर के बाहर खेल रही एक बच्ची पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला करके उसे मार डाला। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह पोंडा कस्बे के दुर्गाभट्ट वार्ड में हुई।
पुलिस के अनुसार, 18 महीने की अनाबिया शेख अपने एक रिश्तेदार के घर के बाहर खेल रही थी, तभी चार से पांच आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बच्ची को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोंडा नगर परिषद के अध्यक्ष आनंद नाइक ने पत्रकारों से कहा कि नगर निकाय आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘‘हमने आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए एक आश्रय गृह का प्रस्ताव रखा है।’’
भाषा अमित वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.