बिजनौर (उप्र), छह सितंबर (भाषा) बिजनौर जिले में तेंदुए के हमले में 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगीना) अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के कंदरा वाली गांव में शुक्रवार देर रात अपने खेत पर डेरा डाले प्रेम सिंह की बेटी गुड़िया दूध लेने के लिए डेरे से बाहर निकली, तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ उसे गन्ने के खेत में घसीट ले गया।
परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया, लेकिन गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर अमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.