scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअवारा कुत्तों के हमले का शिकार बनी बच्ची की मौत

अवारा कुत्तों के हमले का शिकार बनी बच्ची की मौत

Text Size:

नागपुर, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले सप्ताह अवारा कुत्तों के हमले का शिकार बनी चार साल की एक बच्ची की अस्पताल में मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया कि घायल बच्ची अंजलि रावत की बृहस्पतिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में मौत हो गयी।

नागपुर जिले में बूटबोरी के समीप भारकास गांव में 13 जनवरी को अवारा कुत्तों ने उसपर हमला किया था। यह घटना तब घटी थी तब उसके माता-पिता अन्यत्र थे। उसे एक महिला ने बचाया था एवं वह उसे तकाघाट शहर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गयी थी।

अधिकारी के अनुसार बच्ची के पेट, पीठ और पैरों में गहरे घाव थे तथा उसे जीएमसीएच भेज दिया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने अवारा कुत्तों की समस्या के बारे में स्थानीय ग्राम पंचायत को कई बार शिकायत की थी।

अधिकारी के अनुसार बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments