scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में अंसार गजवात उल हिंद प्रमुख हामिद लल्हारी सहित तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में अंसार गजवात उल हिंद प्रमुख हामिद लल्हारी सहित तीन आतंकी ढेर

कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है, उन्होंने कहा घाटी में अब हथियार उठाने पर मौत मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी के तहत त्राल में गजवात उल हिंद के प्रमुख हामिद लल्हारी सहित तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. लल्हारी ने जाकिर मूसा के बाद इस संगठन की कमान संभाली थी. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में बुधवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है. इससे पहले अनंतनाग में एक अभियान के तहत तीन आतंकवादियों को ढेर किया गया. सिंह ने कहा घाटी में अब हथियार उठाने पर मौत मिलेगी.

दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि जाकिर मूसा के बाद हामिद लल्हारी को इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) का प्रमुख बनाया गया था. सिंह ने कहा कि ये आतंकी पुलवामा और शोपियां में लोगों की हत्या में ये शामिल रहे हैं. इस ग्रुप के खात्मे से घाटी में आतंक के सफाए में मदद मिलेगी. उन्होंने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने की बात कही है.

डीजीपी ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य है.

मारे गए आतंकियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हामदि लल्हारी आतंकियों का नेतृत्व कर रहा था. वह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के नजदीक रहकर काम करने में भरोसा करता था.

दिलबाग सिंह ने आतंक के खिलाफ कामयाबी पाने की बात करते हुए कहा कि हम आतंक की कमर तोड़ने में तभी कामयाब होंगे जब कश्मीर के स्थानीय युवा आतंक का रास्ता न अपनाकर शांति के रास्ते पर चलेंगे.

डीजीपी ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की सेना और आईएसआई लॉन्चिंग पैड के माध्यम से भारतीय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने में शामिल है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा जरूरी नहीं की हर कार्रवाई तथ्य पर आधारित हो. ऐसा मोटिवेशन दिखाई देने पर पर भी किया जाता है.

share & View comments