scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगाजियाबाद: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

गाजियाबाद: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

Text Size:

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 28 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दर्ज दर्जनों मामलों में वांछित दो खूंखार अपराधी शनिवार तड़के अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने कहा, ”पुलिस टीम ने तड़के करीब चार बजे इंदिरापुरम थाना इलाके में अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना को घेर लिया। वह बाइक पर सवार था और उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया।”

एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश अवनीश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस कांस्टेबल संदीप भी गोलीबारी में घायल हो गए जबकि एसपी (अपराध) दीक्षा शर्मा व दो अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए।

पुलिस के अनुसार तीनों अधिकारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोलियां लगीं। उन्हें चोट नहीं आई। दुजाना के खिलाफ हत्या और जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं।

वहीं, लगभग एक घंटे बाद 15 किलोमीटर दूर मधुबन बापूधाम थानांतर्गत एक पुलिस चौकी के निकट दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। अतिरिक्त पुलिस बल को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया, जिसने इलाके को घेर लिया। दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई और एक बाइक सवार को गोली लग गई। घायल बदमाश राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश भाग गया। घटना में पुलिस कांस्टेबल नीरज घायल हो गए।

अधिकारी ने कहा कि राकेश दुजाना के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments