scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशगाजियाबाद: गोशाला में आग लगने से जलकर 38 गायों की मौत

गाजियाबाद: गोशाला में आग लगने से जलकर 38 गायों की मौत

Text Size:

गाजियाबाद, 11 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग और उसकी चपेट में गोशाला के आने से उसमें रखी गई 38 गायों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गोशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की घटना हुई।

श्रीकृष्ण गोशाला के संचालक सूरज पंडित के मुताबिक आग लगने की घटना के समय वहां करीब 150 गायें थीं। आशंका है कि नजदीक में मौजूद कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग से लपटें गोशाला तक पहुंचीं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रारंभिक निरीक्षण के मुताबिक 15 से 20 मवेशियों की आग से मौत हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है और जांच जारी है।’’

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख मुनीराज जी भी मौके पर पहुंचे।

बाद में इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में कुल 38 गायों की मौत हुई है। मिश्रा मामले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्य हैं।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments