मुंबई, आठ मई (भाषा) पिछले साल घाटकोपर इलाके में एक होर्डिंग गिरने के मामले में जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारी के अनुसार, फडणवीस को बुधवार को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी गई और उन्होंने इसे आगे कार्रवाई के लिए गृह विभाग को भेज दिया।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दिलीप भोसले की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट में होर्डिंग के संबंध में सुझाव दिए हैं।
घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर 13 मई, 2024 को तेज आंधी से लोहे का एक बड़ा होर्डिंग गिर गया था जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 74 घायल हो गए।
राज्य सरकार ने घटना के बाद जिम्मेदार लोगों की भूमिका की जांच करने के लिए समिति बनाई थी।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.