नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) पूर्वी जर्मनी के मैगदेबर्ग शहर में में कार से टक्कर मारकर किये गए घातक हमले में सात भारतीय घायल हुए हैं जिन्हें बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास हरसंभव सहायता मुहैया करा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार रात यह जानकारी दी।
जर्मन अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम को सैक्सोनी-अनहाल्ट राज्य के मैगदेबर्ग में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर अपनी कार चढ़ा दी, जिससे एक नौ वर्षीय बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 लोग घायल हो गए।
भारतीय सरकारी सूत्रों ने बताया कि सात घायल भारतीयों में से तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस भयावह हमले की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायल भारतीयों के संपर्क में है।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.