scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन का दौरा किया

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन का दौरा किया

मर्केल ने मेट्रो स्टेशन की छत का दौरा किया जहां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने उन्हें सौर परियोजना के बारे में जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन का दौरा किया जहां उनके देश के सरकारी स्वामित्व वाले विकास बैंक केएफडब्ल्यू द्वारा वित्त पोषित सौर पैनल लगे हुए हैं.

मर्केल ने मेट्रो स्टेशन की छत का दौरा किया जहां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने उन्हें सौर परियोजना के बारे में जानकारी दी.

जर्मनी के इस बैंक ने भारत में स्वच्छ गंगा मिशन सहित कई अन्य परियोजनाओं के लिए उदार ऋणों की पेशकश की है.

मर्केल गुरूवार की रात यहां पहुंची थीं और इस मेट्रो स्टेशन की यात्रा उनकी भारत यात्रा का अंतिम चरण था. उन्होंने करीब 30 मिनट स्टेशन पर बिताए और एक ई-ऑटो चालक से बातचीत भी की.

ई-ऑटो के चालक राजकुमार ने कहा कि जर्मन चांसलर ने उनसे तीन मिनट की बातचीत में वाहन और उनके काम के बारे में पूछा.

एक निजी कंपनी द्वारा ऑटो चालकों को ई-ऑटो किराए पर दिया जा रहा है और राजकुमार इसके लिए प्रतिदिन 400 रुपये का भुगतान करते हैं.

मर्केल के साथ अपनी बातचीत के बारे में राजकुमार ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने उनसे हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की.’

share & View comments