scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की द्विपक्षीय मुद्दों पर पीएम मोदी से होगी बात , 20 समझौतों की है संभावना

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की द्विपक्षीय मुद्दों पर पीएम मोदी से होगी बात , 20 समझौतों की है संभावना

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौते पर दस्तख्त होने की संभावना है.

Text Size:

नयी दिल्ली: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौते पर दस्तख्त होने की संभावना है. बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे भारत के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि मर्केल भारतीय नेतृत्व के साथ मुलाकात के अलावा कारोबारी प्रतिनिधिमंडल से भी भेंट करेंगी.

इसबीच भारत में जर्मनी के दूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा कि मोदी और मर्केल के ‘बहुत प्रगाढ़ संबंध हैं और उनके बीच किसी भी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. मैं यह अनुमान नहीं लगाना चाहता कि दोनों नेता किस बारे में बात करेंगे.’

लिंडनर से पूछा गया था कि क्या दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

लिंडनर ने कहा कि कश्मीर पर जर्मनी का रूख यूरोपीय संघ के अनुरूप है, जिसने भारत और पाकिस्तान को बातचीत के माध्यम से कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए कहा है और ऐसे शांतिपूर्ण और राजनीतिक समाधान की मांग की है, जो नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ के कश्मीरी लोगों के हितों का सम्मान करता है.

द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा

सूत्रों ने बताया कि मर्केल, प्रधानमंत्री मोदी के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौते पर दस्तखत होने की संभावना है.

यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों के कश्मीर दौरे पर लिंडनर ने कहा, ‘ ईयू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह निजी दौरा है. हम भी उस रुख पर प्रतिबद्ध हैं. मुझे उनके भारत दौरे की कोई जानकारी नहीं थी और मैं उतना ही जानता हूं, जितना कि आप.’

मर्केल की दो दिवसीय भारत यात्रा की जानकारी देते हुए लिंडनर ने बताया कि जर्मन चांसलर बृहस्पतिवार शाम को 12 मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली आएंगी.

लिंडनर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंत्रियों के अपने भारतीय समकक्ष से द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है.

उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘कृत्रिम बुद्धिमता, स्थायी विकास, शहरी परिवहन, कृषि और खेल आदि चर्चा के विषय होंगे.’

भारतीय महिला प्रतिनिधियों से करेंगी संवाद

वह शुक्रवार को राजघाट और तीस जनवरी रोड पर स्थित गांधी स्मृति में भी जाएंगी. जर्मन राजदूत ने बताया कि मर्केल समाज को प्रभावित करने वाली भारतीय महिलाओं से भी संवाद करेंगी.

उन्होंने कहा, ‘इन महिला हस्तियों में वकील, ब्लॉगर और स्टॉर्टअप मालिक शामिल होंगी.’ लिंडनर के मुताबिक, भारतीय नेताओं के साथ बातचीत के अलावा मर्केल का शनिवार को स्वदेश रवाना होने से पहले गुरुग्राम स्थित एक जर्मन कंपनी और एक मेट्रो स्टेशन का दौरा करने का भी कार्यक्रम है.

उन्होंने कहा, ‘जर्मनी का भारत के साथ बहुत करीबी संबंध है और यह इस तरह का है, जो कुछ ही देशों के साथ है.’

उन्होंने कहा, ‘मानवता के समक्ष जितनी भी चुनौतियां हैं, चाहे वो आबादी, सतत विकास या गरीबी हो, भारत के साथ सहयोग के बिना उनका समाधान नहीं हो सकता.’

share & View comments