scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसेना प्रमुख का पद संभालते ही चीन पर बोले जनरल मनोज पांडे- LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं

सेना प्रमुख का पद संभालते ही चीन पर बोले जनरल मनोज पांडे- LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा, 'भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है और हम जब दूसरे पक्ष से बात करेंगे तो हमें हल मिलेगा। हमें विश्वास है कि दूसरे पक्ष से बात करते हुए हमें चल रहे मुद्दों का समाधान मिलेगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय थल सेना के प्रमुख के रूप में पदाभार संभालने के बाद ही जनरल मनोज पांडे ने चीन की स्थिति पर अपना रूख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि देश की रक्षा सबसे ऊपर है और वे हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. चीन पर मनोज पांडे ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा, हमें भरोसा है कि आगे का रास्ता भी होगा, हालांकि इस बीच LACपर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की होगी.

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा, ‘भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है और हम जब दूसरे पक्ष से बात करेंगे तो हमें हल मिलेगा। हमें विश्वास है कि दूसरे पक्ष से बात करते हुए हमें चल रहे मुद्दों का समाधान मिलेगा.’

‘LAC पर अभी स्थिति सामान्य है। यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने के लिए हमारे विरोधी द्वारा एकतरफा और उकसाने वाली कार्रवाई की गई जिसका मुझे लगता है कि पर्याप्त जवाब दिया गया है.’

बता दें कि जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को थल सेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला. पद संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे रविवार को दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल गए. वहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्हें साउथ ब्लॉक परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जनरल एम.एम. नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद 29वें थल सेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला है.

उप थल सेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके जनरल पांडे बल की इंजीनियर कोर से सेना प्रमुख बनने वाले पहले अधिकारी बन हैं. जनरल पांडे ने ऐसे समय में थल सेना की कमान संभाली है, जब चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर चुनौती सहित कई सुरक्षा चुनौतियों का भारत सामना कर रहा है.


यह भी पढ़ें: साफ बताइए कि ‘आत्मनिर्भरता’ से आपका क्या मतलब है और आप यह क्यों चाहते हैं


 

share & View comments