नई दिल्ली: जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है. जनरल नरवणे इससे पहले उप सेना प्रमुख रह चुके हैं.
अपनी 37 वर्षों की सेवा में जनरल नरवणे जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में पीस, फील्ड और उग्रवाद विरोधी अभियानों और कई कमानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
General Manoj Mukund Naravane takes over as the 28th Chief of Army Staff, succeeding General Bipin Rawat. pic.twitter.com/ojJFCBIheA
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन तथा पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड में भी सेवा दे चुके हैं.
उप सेना प्रमुख नियुक्त होने से पहले जनरल नरवणे सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन के साथ लगती भारत की लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है.
बता दें कि बिपिन रावत को सीडीएस प्रमुख बनाने का फैसला कैबिनेट ने 24 दिसंबर को लिया था जिसके बाद नए सेना प्रमुख की घोषणा की गई थी. सोमवार को बिपिन रावत को सीडीएस प्रमुख नियुक्त कर दिया गया. उनकी जिम्मेदारी यह होगी कि वो तीनों सेनाओं के बीत तालमेल बिठाए. सीडीएस बनाने की पहल करीब दो दशक पहले की गई थी. करगिल युद्ध के बाद बनी एक कमिटी ने सीडीएस बनाने का सुझाव दिया था.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)