नई दिल्ली : सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीसीएस) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सीसीएस के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के स्थापना की घोषणा की थी.
Army Chief General Bipin Rawat to take over the charge as Chairman, Chiefs of Staffs Committee from the outgoing Indian Air Force Chief BS Dhanoa tomorrow. pic.twitter.com/MeK7sSi8Qb
— ANI (@ANI) September 26, 2019
आपको बता दें चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमेन नियुक्त किया जाता है.
जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना प्रमुख हैं. इन्होंने जनरल दलबीर सिंह के रिटायर होने के बाद भारतीय सेना की कमान 31 दिसंबर 2016 को संभाली थी. बिपिन रावत भारतीय थल सेना के 27वें जनरल हैं. रावत देश के कई बड़े ऑपरेशन्स की कमान संभाल चुके हैं.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)