scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के स्थापना की घोषणा की थी.

Text Size:

नई दिल्ली : सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीसीएस) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सीसीएस के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के स्थापना की घोषणा की थी.

आपको बता दें चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमेन नियुक्त किया जाता है.

जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना प्रमुख हैं. इन्होंने जनरल दलबीर सिंह के रिटायर होने के बाद भारतीय सेना की कमान 31 दिसंबर 2016 को संभाली थी. बिपिन रावत भारतीय थल सेना के 27वें जनरल हैं. रावत देश के कई बड़े ऑपरेशन्स की कमान संभाल चुके हैं.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

share & View comments