scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशगहलोत 26 अगस्त को ‘‘राजस्थान महिला निधि को ऑपरेटिव क्रेडिट फैडरेशन’’ का शुभारंभ करेंगे

गहलोत 26 अगस्त को ‘‘राजस्थान महिला निधि को ऑपरेटिव क्रेडिट फैडरेशन’’ का शुभारंभ करेंगे

Text Size:

जयपुर, 22 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अगस्त को महिला समानता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ‘‘राजस्थान महिला निधि को ऑपरेटिव क्रेडिट फैडरेशन’’ का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि इस समारोह में स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 10,000 महिलाएं शामिल होंगी, साथ ही कई वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोरा ने बताया कि महिला समानता दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय समारोह आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण से संबंधित कई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा एवं योजनाओं का शुभारम्भ किया जाएगा, इस कार्यक्रम का प्रसारण वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद भी होगा।

अरोरा ने बताया कि पांच दिवसीय समारोह का आगाज मंगलवार को जवाहर कला केन्द्र में महिला स्वयं सहायता समूह उत्पादों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी से होगा। प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न जिलों से एवं दूसरे राज्यों से आये स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई जायेंगी।

भाषा कुंज

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments