scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशगहलोत ने जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया

गहलोत ने जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया

Text Size:

जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

भरतपुर में पेंशन नहीं मिलने से परेशान एक महिला से संबंधित समाचार साझा करते हुए गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मुख्यमंत्री (भजन लाल शर्मा) के गृह जिले (भरतपुर) से आई इस खबर से लगता है कि भाजपा सरकार का ध्यान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ बिल्कुल नहीं है। ऐसी असफलताओं को छिपाने के लिए ही सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री विधानसभा में अनर्गल बातें करते हैं ताकि अपने विभाग की असफलताएं छिपा सकें।”

गहलोत के अनुसार भरतपुर में ही करीब 20,000 से अधिक विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग कई महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए परेशान हो रहे हैं, शेष राजस्थान की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने लिखा, “हमारी सरकार ने पेंशन में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रावधान किया था परन्तु वर्तमान सरकार इस 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को भी जारी नहीं रख सकी है। इस बजट में पेंशन में कम से कम 172 रु प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 100 रुपये की वृद्धि की गई है।”

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा को पूरी गंभीरता से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के विषय में समीक्षा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी जरूरतमंदों को समय पर पेंशन मिल सके।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments