जयपुर, आठ जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गहलोत को राजस्थान की जनता की जरा भी चिंता नहीं है और सारा काम-काजछोड़कर वह विधायकों की सेवा के लिए उदयपुर में डेरा डाले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की समस्या और भ्रष्टाचार से निपटने के बजाय पूरी सरकार उदयपुर में डेरा डाले है।
सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री गहलोत को राजस्थान व राजस्थान की जनता की चिंता नहीं है… वे सब कामधाम छोड़कर एक सप्ताह से उदयपुर में हैं और एक-एक विधायक की मांगें पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा एक भी स्थानीय नेता को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर भी कटाक्ष किया। सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस को राज्यसभा में भेजने के लिए राजस्थान से एक भी कार्यकर्ता नहीं मिला, इससे बड़ा अपमान कांग्रेस राजस्थान का क्या करेगी? केवल व केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए गहलोत इतना समझौता कर रहे हैं। उन्हें ना तो राजस्थान की जनता की चिंता है, न राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चिंता है।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यहां कांग्रेस की अपनी सरकार होने के बावजूद विधायकों की बाड़ाबंदी की गई है। राजस्थान की जनता के मन में आक्रोश है और उसका मुख्यमंत्री गहलोत पर भरोसा टूट चुका है।’’
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने मीडिया कारोबारी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है।
भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.