scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशपार्टी नेतृत्व की आलोचना करने पर गहलोत ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधा

पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने पर गहलोत ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधा

Text Size:

जयपुर, 15 (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पार्टी जब चुनाव हार रही है तो ऐसे समय में नेताओं को एकजुट होना चाहिए।’

गहलोत ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय में जब पार्टी चुनाव हार रही है तो नेताओं को एकजुट होना चाहिए।’’

सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को पार्टी से अलग हटकर किसी अन्य नेता को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा से लड़ सकती है। राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश में केवल दो व्यक्ति ही शासन कर रहे हैं और उनका दृष्टिकोण ‘बहुत खतरनाक’ है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिये कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है।

सिब्बल ने कहा, ‘‘जो लोग कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात कर रहे हैं, वे खुद खत्म हो जाएंगे। कांग्रेस वर्षों पुरानी पार्टी है हमारे नेताओं ने आजादी से पहले और बाद में सर्वोच्च बलिदान दिया है।’’

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments