scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशगहलोत ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान के आकलन दिये निर्देश

गहलोत ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान के आकलन दिये निर्देश

Text Size:

जयपुर, 10 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को हुई ओलावृष्टि एवं बेमौसम वर्षा के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में रबी फसलों को हुए नुकसान की आवश्यकता अनुसार विशेष आकलन शीघ्र करवाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि फसल को हुए नुकसान का आकलन करके प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी (आकलन) का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने जिला कलेक्टरों को उनके संबंधित जिले में फसलों में हुए नुकसान की शीघ्र विशेष गिरदावरी कराकर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भेजने के निर्देश जारी किये हैं।

कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 मार्च को हुई ओलावृष्टि एवं बेमौसम वर्षा से फसल नुकसान के संबंध में राज्य में कार्यरत 7 बीमा कंपनियों को अभी तक कुल 2546 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

इनमें प्रमुख रूप से भीलवाड़ा से 174, बूंदी से 229, चित्तौड़गढ़ से 694, झालावाड़ से 238, जोधपुर से 527, कोटा से 249 तथा टोंक से 297 सूचना प्राप्त हुई हैं। योजना के प्रावधानों के अंतर्गत सर्वेक्षण के दौरान पात्र पाई गई सूचना को बीमा दावे का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, भीलवाड़ा एवं जोधपुर जिलों में 8 मार्च को हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की प्रारम्भिक सूचना मिली थी। इसके आधार पर मुख्यमंत्री गहलोत ने विशेष गिरदावरी करके जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

भाषा कुंज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments