scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशगौतमबुद्ध नगर: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के नजदीक मिला युवक का शव

गौतमबुद्ध नगर: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के नजदीक मिला युवक का शव

Text Size:

नोएडा(उप्र), एक मार्च(भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र में एक मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के परिसर के नजदीक मंगलवार सुबह 30 वर्षीय एक युवक का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नोएडा फेस-2 थाना के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के बस पार्किंग के पास 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक के सिर तथा पैर में चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक कंपनी में चोरी करने की नियत से घुस रहा था और सुरक्षा दीवार पर लगे कंटीले तार में फंसकर गिरने से लगी चोट की वजह से उसकी मौत हो गई।

हालांकि, आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

उपाध्याय ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments