scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशसीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस अलर्ट पर

सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस अलर्ट पर

Text Size:

नोएडा, 11 मार्च (भाषा) नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के नियमों को अधिसूचित करने के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) ने सोमवार शाम को पुलिसबल के साथ अलग-अलग जगहों पर पैदल मार्च किया।

अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है तथा इन इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस सभी धर्म गुरुओं के साथ पहले ही बैठक कर चुकी है तथा कई जगह पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

नोएडा जोन के डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है तथा शहर को ‘जोन’ और ‘सुपरजोन’ में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए दो दल गठित किए गए हैं और अगर किसी ने माहौल खराब करने वाला वीडियो साझा किया और ऐसी टिप्पणी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मिश्रा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीएए के नियमों को अधिसूचित करने के बाद जिले में सबकुछ सामान्य है तथा कानून और व्यवस्था संबंधी कहीं पर कोई भी परेशानी नहीं है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments