scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशगौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर समूह के छह बैंक खातों को सीज़ किया

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर समूह के छह बैंक खातों को सीज़ किया

Text Size:

नोएडा, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने रेरा का बकाया जमा न करने पर सुपरटेक बिल्डर समूह के छह बैंक खातों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में हुई।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि सुपरटेक ग्रुप पर रेरा के तहत करीब दो करोड़ 34 लाख रुपये का बकाया था जिसकी वसूली के लिए आरसी जारी की गई थी।

उन्होंने बताया कि भुगतान नहीं करने पर उपजिलाधिकारी (सदर) अंकित कुमार की टीम ने बिल्डर के छह बैंक खातों को सीज किया है।

बैंक अधिकारियों से संबंधित अन्य बैंक खातों के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है, जिससे कि उन्हें भी सीज कर बकाया राशि की वसूली की जा सके।

वहीं, सुपरटेक समूह जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को गलत ठहरा रहा है। उसका दावा है कि वह बकाया से अधिक की संपत्ति जिला प्रशासन को दे चुका है और जिला प्रशासन द्वारा संपत्ति की ई-नीलामी भी कराई जा रही है तथा ऐसे में बैंक खाते सीज करना गलत है।

भाषा सं. नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments