नोएडा (उप्र), 29 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
इसके लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जिला प्रशासन के कुल आठ दल जागरुकता अभियान में जुटे हैं।
सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत विभिन्न स्थानों पर बैनर एवं पोस्टर लगाकर, पर्चे बांटकर और ब्लॉक स्तर पर गांवों में मुनादी कराके लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में दादरी, नोएडा और जेवर विधानसभा क्षेत्रों में करीब 100 मतदान केंद्रों पर 40 फीसदी से कम मतदान हुआ था। इस बार इन सभी क्षेत्रों में मतदाता चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.