scorecardresearch
Thursday, 30 January, 2025
होमदेशमुंबई - नासिक मार्ग पर गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर, पांच घंटे तक यातायात रहा बाधित

मुंबई – नासिक मार्ग पर गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर, पांच घंटे तक यातायात रहा बाधित

Text Size:

ठाणे, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के मुंबई-नासिक बाईपास रोड पर एक गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर हो गई जिसकी वजह से घंटों यातायात प्रभावित रहा। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी और यातायात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से करीब पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि तड़के तीन बजकर करीब 30 मिनट पर गैस टैंकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है और वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments