अमरोहा (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) अमरोहा जिले के गजरौला इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव होने से शुक्रवार को स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और धुआं लगभग आधे शहर तक फैल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बताया कि घटना बेस्ट क्रॉप केमिकल फैक्ट्री में हुई, जहां कथित तौर पर एक भंडारण इकाई से निकली गैस आसपास के इलाकों में फैल गई।
धनौरा की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विभा श्रीवास्तव ने बताया कि रिसाव कुछ ही देर तक हुआ और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई के बाद इसे रोक दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि संयंत्र से गैस उत्सर्जन इस क्षेत्र में बार-बार होने वाली समस्या रही है।
स्थानीय निवासी आसिफ खान ने बताया कि रिसाव कुछ घंटों तक जारी रहा, उसके बाद उसपर काबू पा लिया गया।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.