scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में 1.8 लाख रुपये का गांजा पकड़ा गया, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 1.8 लाख रुपये का गांजा पकड़ा गया, दो गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 1.8 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा पकड़ा गया गया। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है जिसने सूबे के धुले जिले के शीरपुर में इस प्रतिबंधित पदार्थ की खेती की और इसके बाद इसे ठाणे जिले के डोम्बिवली में बेच दिया ।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस महीने के शुरू में डोम्बिवली के देसलेपाडा में छापेमारी की और 5.9 किलो गांजा बरामद किया ।

उन्होंने बताया कि मामले में मयूर जडकर (25) और अखिलेश धुलाप (26) को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा उन्हें शीरपुर के लख्दया हनुमान गांव के एक व्यक्ति ने दिया था।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments