scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशउड़ीसा से मध्य प्रदेश भेजा गया 1.32 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

उड़ीसा से मध्य प्रदेश भेजा गया 1.32 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

Text Size:

इंदौर (मप्र), 30 जुलाई (भाषा) ओडिशा से मध्य प्रदेश के रास्ते तस्करी के एक और मामले का भंडाफोड़ करते हुए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सीहोर जिले में दो गाड़ियों से कुल 883 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की बरामद खेप की कीमत 1.32 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के निदेशक बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीहोर जिले के बगवाड़ा टोल प्लाजा पर एक ट्रक और एक कार को शुक्रवार को रोका गया। उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियों की तलाशी पर इनमें कुल 883 किलोग्राम गांजा छिपा मिला।

चौधरी ने बताया कि गांजे की यह खेप ओडिशा के सोनपुर से भेजी गई थी और इसे मध्यप्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था।

गौरतलब है कि ओडिशा से सड़क मार्ग द्वारा गांजे की तस्करी के मामले मध्य प्रदेश में एनसीबी द्वारा लगातार पकड़े जा रहे हैं।

एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक उड़ीसा तथा आंध्र प्रदेश की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है और वहां से इस नशीले पदार्थ को तस्करी के जरिये देश भर में पहुंचाया जाता है।

भाषा हर्ष सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments