scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशगुरुग्राम में खाली घर से करोड़ों रुपये का गांजा बरामद: पुलिस

गुरुग्राम में खाली घर से करोड़ों रुपये का गांजा बरामद: पुलिस

Text Size:

गुरुग्राम, सात अगस्त (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी क्षेत्र के नानू खुर्द गांव में एक खाली घर से करोड़ों रुपये मूल्य का लगभग 762.15 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर, निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में डीएलएफ फेज 4 अपराध इकाई की टीम ने सोमवार रात नानू खुर्द गांव में एक घर पर छापा मारा।

पुलिस की टीम जब घर पर पहुंची तो वह बंद मिला।

इसके बाद उन्होंने घर के मालिक राम सिंह से संपर्क किया। वह दौलताबाद कुनी गांव का मूल निवासी है।

पुलिस ने बताया कि एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और गांव के सरपंच एवं एक गार्ड की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया तथा छापेमारी की वीडियोग्राफी भी हुई।

उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान टीम को प्लास्टिक की बोरियों में 762.15 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। बाद में पटौदी पुलिस थाने में एक अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस तस्करों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया कि बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है।

भाषा शुभम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.