बारपेटा, 19 फरवरी (भाषा) असम के बारपेटा जिले में शनिवार को गांजा तस्करी का एक आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को बुधवार रात को कोकराझार जिले में उस ट्रक से गिरफ्तार किया गया था जोकि त्रिपुरा से बिहार की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि ट्रक से गांजा के 55 थैले बरामद किए गए, जिसका कुल वजन 350 किलाग्राम था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली थी और पुलिस दल पर गोली चलाकर भागने की कोशिश के दौरान जवाबी गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली गली थी।
उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को बृहस्पतिवार को बारपेटा के फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लाया गया था, जहां से वह शनिवार तड़के फरार हो गया।
भाषा
शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.