scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशगैंगस्टर से आतंकवादी बना हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, 16 आतंकी हमलों की साजिश रचने में वांछित

गैंगस्टर से आतंकवादी बना हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, 16 आतंकी हमलों की साजिश रचने में वांछित

Text Size:

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (भाषा) गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। वह पंजाब में 14 ग्रेनेड हमलों सहित 16 आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में वांछित था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पासिया (29) को अमेरिका के सैक्रामेंटो में एफबीआई और अमेरिकी आव्रजन विभाग के प्रवर्तन और निष्कासन संचालन (ईआरओ) द्वारा हिरासत में लिया गया था।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल सितंबर में चंडीगढ़ में एक घर पर हथगोले से हुए हमले के सिलसिले में पासिया पर जनवरी में पांच लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।

पासिया और पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा उन चार आरोपियों में शामिल हैं जिनके नाम एनआईए ने आरोपपत्र में शामिल किए हैं।

पंजाब पुलिस की जांच में पाया गया कि पासिया ने अपने स्थानीय सहयोगियों के माध्यम से आरोपियों को विस्फोटक, हथियार और अन्य सहायता उपलब्ध कराई थी।

यह हमला पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को निशाना बनाते हुए सितंबर 2024 में किया गया था।

पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों के अनुसार, पासिया के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कुल 33 प्राथमिकी दर्ज हैं और 10 ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किए गए हैं।

पासिया अमृतसर जिले के पशिया गांव का रहने वाला है, वह अप्रैल 2018 में दुबई गया था और फरवरी 2019 में भारत लौट आया था। वह अक्टूबर 2020 में लंदन चला गया था और वहां से अमेरिका गया था।

पासिया शुरू में जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सदस्यों के साथ जुड़ा हुआ था, जिसमें अमेरिका स्थित सहयोगी दरमनजोत सिंह (दरमन कहलों) और अमृतपाल सिंह (अमृत बाल) शामिल थे।

भगवानपुरिया गिरोह से जुड़ने के बाद वह संगठित अपराध की दुनिया में आया और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के घोषित आतंकवादी रिंदा के भी संपर्क में आया।

हाल में रिंदा ने पासिया को आतंकी हमलों को अंजाम देने का काम में लगाया था। भाषा शोभना माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments