scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशगोल्डी बराड़ ने यूट्यूब पर दिया इंटरव्यू, गिरफ़्तारी के दावों का किया खंडन

गोल्डी बराड़ ने यूट्यूब पर दिया इंटरव्यू, गिरफ़्तारी के दावों का किया खंडन

बराड़ ने यूट्यूब पर एक पत्रकार को दिए कथित साक्षात्कार में इन दावों का खंडन किया. साक्षात्कार की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित साक्षात्कार सोमवार को ऑनलाइन सामने आया जिसमें उसने दावा किया कि उसे न तो पकड़ा गया और न ही वह अमेरिका में था.

कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावा किया था कि गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया.

मान ने दो दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में पुष्टि की थी कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले का कथित मास्टरमाइंड बराड़ को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसे ‘निश्चित रूप से भारत लाया जाएगा.’

मान ने संवाददाताओं से कहा था कि बराड़ ‘बहुत जल्द’ पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा.

हालांकि, बराड़ ने यूट्यूब पर एक पत्रकार को दिए कथित साक्षात्कार में इन दावों का खंडन किया. साक्षात्कार की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में FBI की हिरासत में’


share & View comments