नई दिल्ली: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस समय अतीक अहमद को हमलावरों ने गोली मारी उस समय अतीक मीडिया को उनके बेटे असद के जनाजे में न जाने के बारे में पूछा था.
गैंगस्टर से नेता बने गैंगस्टर और उसके भाई की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद एक अधिकारी ने कहा, “तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी.” हत्या से कुछ क्षण पहले उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी दोनों अपराधी मेडिकल के लिए ले जाते समय मीडिया से बात कर रहे थे और उनकी हत्या कैमरे में कैद हो गई.
अतीक प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के बाहर ही खड़े होकर मीडिया को बयान दे रहे थे. दोनों भाइयों के हाथ में हथकड़ी लगी थी.
हत्या से कुछ क्षण पहले उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी दोनों अपराधी मेडिकल के लिए ले जाते समय मीडिया से बात कर रहा था और उनकी हत्या कैमरे में कैद हो गई.
जब उनसे पूछा गया कि उनके बेटे असद के अंतिम संस्कार में नहीं ले जाने पर अतीक अहमद के आखिरी शब्द थे,वह बोल रहे थे, “नहीं ले गए तो नहीं गए (वे हमें नहीं ले गए, इसलिए हम नहीं गए)”
” मेन बात ये है कि गुड्डु मुस्लिम …. ये अतीक बोल ही रहे थे कि कैमरे में उनके सिर में हमलावरों ने पिस्टल सटा कर गोली मार दी. अभी कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों ही भाई जमीन पर पड़े थे और हमलावर उनपर गोलियां दाग रहे थे.
विजुअल्स के मुताबिक दोनों को हथकड़ी लगाकर मेडिकल के लिए ले जाया गया. दोनों के आगे बढ़ने पर मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए. अतीक को सिर में पीछे से करीब-करीब प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई थी. अशरफ को भी गोली मार दी गई थी.
अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था.
अतीक के बेटे असद, 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था. वह अपने साथी गुलाम के साथ मारा गया, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे.
इन सभी के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था.
पुलिस ने कहा कि इन दोनों के पास से विदेशी निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं.
यूपी एसटीएफ ने कहा,”माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच लाख रुपये का इनाम था; डीएसपी के नेतृत्व वाली यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए झांसी में नवेंदु और डीएसपी विमल. विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद.”
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उसी दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट लाया गया, जिस दिन असद मुठभेड़ में मारा गया था.
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक करके कैसे योगी ने ढहा दिया अतीक अहमद का साम्राज्य