चंडीगढ़, दो मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार करके तीन अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं, जो सीमा पार से लाए गए थे।
आरोपी की पहचान फिरोजपुर के निवासी हरदीप सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक अभियान के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने फिरोजपुर के गांव घल्ल खुर्द के निवासी तस्कर-गैंगस्टर हरदीप सिंह उर्फ दीपा को गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन अत्याधुनिक हथियार व मादक द्रव्य बरामद किया। तीन पिस्तौल, 141 कारतूस, 45 ग्राम हेरोइन और एक कार जब्त की गई है।”
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हथियार आतंकवाद व आपराधिक गतिविधियों के लिए सीमा पार से लाए गए थे। पुलिस ने बताया कि फाजिल्का में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.