scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकनाडा में बढ़ रहा है निज्जर जैसी की हत्याओं से जुड़ा 'गैंगवार', एक सप्ताह में बच्चे सहित 3 की हत्या

कनाडा में बढ़ रहा है निज्जर जैसी की हत्याओं से जुड़ा ‘गैंगवार’, एक सप्ताह में बच्चे सहित 3 की हत्या

जहां 'ब्रदर्स कीपर्स गैंग' के हरप्रीत सिंह उप्पल और उनके बेटे की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं 'यूनाइटेड नेशंस' गैंग के परमवीर चाहिल की पिछले हफ्ते एक पार्किंग गैरेज में हत्या कर दी गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कनाडा में कथित तौर पर सिख/पंजाबी आबादी के बीच बढ़ते गैंगवार के कारण, पिछले एक सप्ताह में कम से कम तीन भारतीय मूल के कनाडाई लोगों की हत्या कर दी गई है.

कनाडा में एडमोंटन पुलिस सेवा (ईपीएस) ने रविवार देर रात 41 वर्षीय हरप्रीत सिंह उप्पल की हत्या का एक वीडियो जारी किया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में ‘ब्रदर्स कीपर्स’ नामक गिरोह का हिस्सा था.

उन्हें और उनके 11 वर्षीय बेटे को 9 नवंबर को गोली मार दी गई थी – जब वे अपनी सफेद एसयूवी में थे. जहां उप्पल ने तुरंत दम तोड़ दिया, वहीं उनके बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पिछले हफ्ते, 27 वर्षीय परमवीर चाहिल, जिसे कनाडाई मीडिया ने ‘संयुक्त राष्ट्र’ नामक एक अन्य गिरोह का सदस्य बताया था, की वैंकूवर में एक पार्किंग गैरेज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उप्पल की हत्या की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि संदिग्ध काली बीएमडब्ल्यू एसयूवी में आए थे. इसके बाद दो संदिग्ध हमलावर गाड़ी से बाहर निकले, उप्पल की कार की ओर गए, गोलियां चलाईं और घटनास्थल से भाग गए.

पुलिस ने एक बयान में कहा, “थोड़ी देर बाद, पुलिस को एक वाहन में आग लगने की सूचना मिली… इस समय, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या संदिग्ध वाहन और जली हुई गाड़ी, 2012 की काली बीएमडब्ल्यू एक्स6, एक ही हैं. हालांकि गाड़ी के अंदर कोई नहीं था.”

हत्याओं ने कनाडाई मीडिया में खतरे की घंटी बजा दी है, जिसने इन हत्याओं को “बी.सी. गैंग वॉर” का हिस्सा या ब्रिटिश कोलंबिया में गिरोह से संबंधित गोलीबारी बताया, जहां वैंकूवर स्थित है.

वैंकूवर सन ने बताया कि हत्याएं बी.सी. के “घातक जाल” को दर्शाती हैं. गैंगवार, जिसे “जैसे को तैसा” कहकर चिह्नित किया गया है, “फैल रहा है”.

उप्पल के बेटे की हत्या के संबंध में, वैंकूवर सन की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि “बच्चे को जानबूझकर मार दिया गया था, जो बच्चों को बख्शने वाले अलिखित गैंगलैंड आचरण का उल्लंघन है.”

लड़के का दोस्त, जो उस समय गाड़ी में ही था, जिसे दिनदहाड़े गैस स्टेशन के बाहर निशाना बनाया गया था, को गोली नहीं लगी थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रदर्स कीपर्स, यूनाइटेड नेशंस और रेड स्कॉर्पियन-कांग बी.सी. के कुछ उदाहरण हैं. ऐसे गिरोह जिन्होंने ब्रिटिश कोलंबिया के निचले मुख्यभूमि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों को युद्ध के मैदान में बदल दिया है.

कूटनीतिक विवाद

इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में इसी तरह की सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, जिन्हें कार सवार शूटरों ने गैंग-वॉर शैली में गोली मार दी थी – ने भारत और कनाडा के बीच एक राजनयिक विवाद पैदा कर दिया, जब कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि उनकी सरकार भारत सरकार के एजेंटों और हत्या के बीच “संभावित संबंध” के “विश्वसनीय आरोपों” की जांच कर रही है.

नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका और प्रेरित” बताकर खारिज कर दिया था.

वाशिंगटन पोस्ट ने 26 सितंबर को रिपोर्ट दी कि निज्जर की हत्या के फुटेज से पता चलता है कि यह पहले की रिपोर्ट की तुलना में “बड़ा और अधिक संगठित” ऑपरेशन हो सकता था, जिसमें लगभग छह आदमी और दो कारें शामिल थीं.

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ऐसा क्या लिखा ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कि PM ऋषि सुनक ने किया पद से बर्खास्त


 

share & View comments