scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ (उप्र) 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की अपराध नियंत्रण टीम तथा लिसाड़ी गेट थाना पुलिस द्वारा हथियारों की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से 23 तमंचे और बड़े पैमाने पर हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मेरठ के नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक घर में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद गिरोह की धरपकड़ के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर आरोपियों के साथ सौदा किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मकान में अवैध रूप से संचालित इस फैक्टरी में दबिश देकर गिरोह की धरपकड़ की गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान इलियास और परवेज के रूप में की गयी है।

पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments