नोएडा, दो जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 66 फर्जी मार्कशीट, सात स्थानांतरण प्रमाण पत्र, 22 बायोडाटा व अन्य दस्तावेज़ बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर अभिमन्यु गुप्ता तथा धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी बेरोजगार व परीक्षा में फेल हो चुके लोगों को फर्जी मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि बना कर देते थे जिसके आधार पर वे लोग निजी फैक्ट्रियों में नौकरी हासिल करते थे। प्रसाद ने बताया कि ये लोग फर्जी मार्कशीट के लिए 80 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक लेते थे। भाषा सं.
नोमाननोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.