नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन की नेपाल में तस्करी करने वाले एक गिरोह में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तराखंड के बनबसा निवासी नदीम (45) के रूप में हुई है और उसे शनिवार को नेपाल जाने वाली बस में चढ़ने की कोशिश करते समय आईएसबीटी आनंद विहार से पकड़ा गया।
उसके कब्जे से एप्पल आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी मॉडल सहित कुल 32 उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, नदीम चोरी के फोनों के लिए कूरियर का काम करता था। वह दिल्ली में झपटमारों से चुराए गए फोन नेपाल पहुंचाता था।
अधिकारी ने बताया, ‘नेपाली बस परिचालक नरेंद्र भट नदीम के काम में मदद करता था। नरेन्द्र उसे यात्रा खर्च के साथ-साथ प्रति फोन 200 रुपये देता था। पिछले कई महीनों में नदीम ने सीमा पार तस्करी से पहले करोल बाग और आस-पास के इलाकों से चोरी किए गए फोन इकट्ठा करने के लिए दिल्ली की कई यात्राएं कीं।’
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इस गिरोह पर नजर रख रही थी।
उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.