scorecardresearch
Friday, 29 September, 2023
होमदेशगणेश उत्सव: मुंबई की सड़कों पर 13,700 से अधिक पुलिसकर्मी करेंगे गश्त, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

गणेश उत्सव: मुंबई की सड़कों पर 13,700 से अधिक पुलिसकर्मी करेंगे गश्त, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

Text Size:

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए 13,750 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों में 11,726 कांस्टेबल, उप निरीक्षक से लेकर सहायक आयुक्त स्तर तक के 2,024 अधिकारी और 15 उपायुक्त शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा,’पुलिस कानून-व्यवस्था की किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’

यातायात पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना में मुंबई में वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए कई उपाय किये गए हैं, जिनमें कुछ दिनों तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध भी शामिल है।

भाषा

अभिषेक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments