scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपरीक्षण की कसौटी पर खतरा उतरा गगनयान का विकास इंजन

परीक्षण की कसौटी पर खतरा उतरा गगनयान का विकास इंजन

Text Size:

बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के महेंद्रगिरी स्थित इसरो प्रक्षेपण केंद्र में गगनयान अभियान से जुड़े एक उच्च क्षमता वाले ‘विकास’ इंजन का 25 सेकेंड का योग्यता परीक्षण सफल रहा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बयान जारी कर कहा कि गगनयान अभियान के लिए ‘विकास’ इंजन की योग्यता आंकने के संबंध में दो इंजन पहले ही सामान्य संचालन परिस्थितियों में 480 सेकेंड की आजमाइश से गुजर चुके हैं।

इसरो के मुताबिक, बृहस्पतिवार को किए गए परीक्षण का मकसद सामान्य संचालन परिस्थितियों (चैंबर में दबाव, ईंधन-ऑक्सीडाइजर अनुपात) से जुदा स्थितियों में इंजन की मजबूती व कार्य क्षमता आंकना था।

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, ‘इंजन का प्रदर्शन परीक्षण की कसौटी पर खतरा उतरा। पूरी अवधि में यह सभी अनुमानित मानकों को पूरा करता नजर आया।’

इसरो ने बताया कि भविष्य में अलग-अलग संचालन परिस्थितियों में कुल 75 सेकेंड की अ‍वधि के तीन और परीक्षण किए जाने की योजना है।

अधिकारियों के मुताबिक, गगनयान अभियान के लिए ‘विकास’ इंजन की योग्यता साबित करने को आने वाले दिनों में उच्च क्षमता वाला एक और ‘विकास’ इंजन 240 सेकेंड की लंबी अवधि के योग्यता परीक्षण से गुजरेगा।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments