पुडुचेरी, 12 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के अपने दौरे के दौरान यहां इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर को जोड़ने वाले 436 करोड़ रुपये की लागत वाले चार किलोमीटर लंबे ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’ की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के 38 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,588 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन रंगासामी, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, तमिलनाडु के पीडब्ल्यूडी मंत्री ई वी वेलु, पुडुचेरी के मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भाषा नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.