वायनाड, 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा को सूचित किया है कि केरल में उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में रात में यात्रा पर लगे प्रतिबंध का समाधान तलाशने के लिए बांदीपुर वन मार्ग के विकल्प के रूप में एक सुरंग की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के वास्ते एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई है।
कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने प्रियंका को यह भी बताया है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में चार सड़क विकास परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) से 105 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि गडकरी ने प्रियंका को एक पत्र के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है। प्रियंका ने अक्टूबर 2025 में पत्र लिखकर और फिर बाद में पिछले महीने मुलाकात कर इन मुद्दों को गडकरी के समक्ष उठाया था।
बयान के अनुसार, मंत्री ने प्रियंका को यह भी सूचित किया है कि सेवानिवृत्त अतिरिक्त महानिदेशक आरके पांडे और आईआईटी पलक्कड़ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिव्या पीवी की विशेषज्ञ समिति ने थामरस्सेरी दर्रे में भूस्खलन से निपटने के लिए तत्काल एवं दीर्घकालिक कार्रवाई के वास्ते सिफारिशें पेश की हैं और इस संबंध में राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बयान के मुताबिक, गडकरी ने प्रियंका को यह भी बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के एक सलाहकार को चार सड़क विकास परियोजनाओं की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।
भाषा नोमान पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
