scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशगबार्ड की यात्रा : नयी दिल्ली ने अमेरिका में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया

गबार्ड की यात्रा : नयी दिल्ली ने अमेरिका में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमेरिकी खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड को अमेरिकी धरती से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुछ ‘‘अलगाववादी तत्वों’’ के खिलाफ कार्रवाई की अपनी उम्मीद से अवगत कराया है।

गबार्ड ने इस सप्ताह भारत की यात्रा की, जो डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी द्वारा देश की पहली उच्च स्तरीय यात्रा थी।

भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी खुफिया निदेशक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘भारत में दोनों पक्षों की बैठकों के दौरान, हमने गबार्ड को भारत विरोधी तत्वों, अलगाववादी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया… और हमें उम्मीद है कि अमेरिकी पक्ष इस संबंध में उचित कार्रवाई करेगा।’’

जायसवाल की यह टिप्पणी उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर आई है जिनमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री सिंह ने गबार्ड को अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी अलगाववादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) की गतिविधियों पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया और उनसे इसे एक आतंकवादी संगठन घोषित करने का अनुरोध किया।

भाषा शफीक अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments