नई दिल्ली: G20 सम्मेलन के तीसरे सत्र के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को G20 की अगली अध्य्क्षता सौंपी. रविवार को राष्ट्राध्यक्षों के अंतिम शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन था, जिसमें दुनिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई.
पीएम मोदी ने शनिवार को बताया था कि भारत की G20 अध्यक्षता इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी रही है.
हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति वियतनाम के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भारत से रवाना हो चुके हैं.
सत्र के पहले दिन पीएम के नेतृत्व में सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से G20 ने ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपनाया है. पीएम मोदी ने इस दौरान ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ मंत्र पर दुनिया से आगे बढ़ने की अपील की. साथ ही अफ्रीकन यूनियन के स्थायी सदस्य बनने की घोषणा की गई.
G20 LIVE UPDATES
5:14 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई. G20 शिखर सम्मेलन को अपने विचारों से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और एक बेहतर ग्रह की दिशा में मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। G-20 शिखर सम्मेलन को अपने विचारों से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और एक बेहतर ग्रह… pic.twitter.com/Lq3gETY4o8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
5:09 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की.
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलम | पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। pic.twitter.com/3yDgHZ17xZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
5:05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने आज वर्किंग लंच पर मुलाकात की उन्होंने कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने आज वर्किंग लंच पर मुलाकात की। उन्होंने कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया: PMO pic.twitter.com/8SXKXOKGWL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
5:00 PM: अभिनेता शाहरुख खान ने एक्स पोस्ट में कहा, “भारत की G-20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई.”
अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट किया, "भारत की G-20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई।" pic.twitter.com/KHoK58hnHJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
4:18 PM: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने बोले, “मैं G20 की बेहद सफल अध्यक्षता के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं. मुझे, मेरी पत्नी और पूरा तुर्की प्रतिनिधिमंडल की मेहमाननवाज़ी के लिए PM मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं …G20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में, हमने उन पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में बात की, जिनका सामना हमारा ग्रह वर्तमान में कर रहा है. जलवायु परिवर्तन, जैविक विविधता को नुकसान और व्यापक प्रदूषण का आयाम चुनौतियों की एक तिकड़ी है जिसे हम अब और भी अधिक गंभीरता से महसूस कर सकते हैं…”
#WATCH तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने कहा, "… मैं जी-20 की बेहद सफल अध्यक्षता के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं। मुझे, मेरी पत्नी और पूरा तुर्की प्रतिनिधिमंडल की मेहमाननवाज़ी के लिए PM मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं …जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में, हमने उन… pic.twitter.com/HTp1vxdDIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
4:06 PM: G20 शिखर सम्मेलन के बाद ब्रिटेन के लिए रवाना हुए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक.
3:51 PM: G20 डिक्लेरेशन पर आम सहमति पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ होंगबो ने कहा, “…मैं इस डिक्लेरेशन के लिए भारत की अध्यक्षता को बधाई देना चाहता हूं. वार्ता आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि इस पर आम सहमति बनी. जो एक सकारात्मक विकास है. न केवल ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ बल्कि हम एक ऐसे भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं जहां हम अर्थव्यवस्था और जीवन की प्रौद्योगिकी और AI पर ज्यादा निर्भरता की ओर ले जा रहे हैं. ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम यह वास्तव में मानव केंद्रित हो.”
4:03 PM: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, “मैं जी 20 इंडिया और अमिताभ कांत को बधाई देता हूं. इस दौरे के लिए ऋषि सुनक और उनकी पत्नी श्रीमती मूर्ति को धन्यवाद. यह महत्वाकांक्षा, समावेशन और निर्णयों से संपन्न जी 20 शिखर सम्मेलन रहा.”
3:30 PM: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने यूक्रेन संघर्ष का ज़िक्र करते हुए कहा, जी20 ने राज्यों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बनाए रखने की बात की. जी20 शिखर सम्मेलन यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध.
3:23 PM: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूस पर साधा निशाना और जी20 के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद.
उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. अपने सिद्धांतों के प्रति वफादार भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के लिए एकता और शांति की सेवा करने और एकता का संदेश भेजने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है.”
मैक्रों ने आगे कहा, “हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं. सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा.”
#WATCH | G-20 in India | French President Emmanuel Macron says, "I thank PM Modi. Faithful to its principles India did its utmost for the G-20 presidency to serve unity and peace and send across the message of unity while Russia is still waging its aggression on Ukraine…" pic.twitter.com/OJrZtIpdle
— ANI (@ANI) September 10, 2023
3:21 PM: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ लंच की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “लंच के समय सार्थक बैठक रही. हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं.”
A very productive lunch meeting with President @EmmanuelMacron. We discussed a series of topics and look forward to ensuring India-France relations scale new heights of progress. pic.twitter.com/JDugC3995N
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
2:56 PM: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, “इस वर्ष के अध्यक्ष के रूप में भारत के नेतृत्व में, हम G20 नेताओं की घोषणा पर सहमत होने में सक्षम थे जो वास्तव में एक सार्थक उपलब्धि है. जापान G7 के नतीजों को G20 तक पहुंचाने के इरादे से बातचीत में लगा हुआ है और हम हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में पुष्टि किए गए बिंदुओं को G20 को सौंपने में सक्षम थे. मैं G7 और G20 द्वारा दिए गए परिणामों का पालन करने के लिए अन्य नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
2:42 PM: वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा, “बहुपक्षीय विकास बैंक को कैसे मजबूत बनाना है, उनके मैंडेट कैसे सुदृढ़ बनाने हैं, उसके लिए कैसे धनराशि की व्यवस्था करनी है, उन्हें कैसे आगे ले जाना है उसपर सहमति बनी है. मुख्य तौर पर क्रिप्टो तकनीक कैसे सहायक हो सकती है, उसके क्या पॉलिसी रिस्क हैं और इसके क्या विनियम होने चाहिए इसपर नेताओं से एक मजबूत समर्थन मिला है.”
2:34 PM: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “आज के सत्र का समापन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन बुलाएगा यह हमारे लिए उन समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का एक और अवसर होगा जिन पर हम आज पहुंचे हैं.”
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "आज के सत्र का समापन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन बुलाएंगे। यह हमारे लिए उन समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का एक और अवसर होगा जिन पर हम आज पहुंचे… pic.twitter.com/cFzxEWC0AZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
2:25 PM: अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल किए जाने पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा बोले, यह बहुत अच्छा है कि अफ्रीकन महाद्वीप में रहने वाले 1 बिलियन लोगों को G20 देशों ने अपने साथ शामिल किया है. भारत की तरह वे सब लोग भी युवा हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उनके भविष्य के लिए जरूरी हैं. मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा कदम है… भारत ने ना केवल इसको लेकर आवाज उठाई बल्कि अन्य देशों ने भारत का समर्थन भी किया जिसके लिए भारत को बधाई दी जानी चाहिए.
2:14 PM: राजघाट पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्राध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को उपहार में दी गई खादी शॉल पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा, “खादी आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है. खादी हमारी देश की विरासत है और यह पूरे देशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि आज खादी को विदेशी मेहमानों तक पहुंचाया जा रहा है और उन्हें पहनाया जा रहा है. इस प्रदर्शनी कक्ष में खादी का स्टॉल विदेशी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | राजघाट पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्राध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को उपहार में दी गई खादी शॉल पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा, "खादी आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। खादी हमारी देश की विरासत है और यह… pic.twitter.com/F7iSuGlUeo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
2:07 PM: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “पश्चिम ने भी बहुत पहले जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणामों का मुकाबला करने के लिए अर्थशास्त्रियों को तैयार करने के लिए प्रति वर्ष 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन उस पर कुछ भी नहीं किया गया है. घोषणा में उन कार्यों का भी उल्लेख है जिन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था में हितों का संतुलन सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से किए गए वादों के अनुसार करने की आवश्यकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “अभी एक लंबा रास्ता तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है.मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20 देशों को एकजुट किया है. हमारा ब्रिक्स भागीदार- ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं और अपने वैध हितों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने के लिए वैश्विक दक्षिण देशों द्वारा अपनाए गए इन समेकित पदों के लिए धन्यवाद.”
आगे कहा, “कीव शासन ने अपने देश की क्षेत्रीय अखंडता को अपने हाथों से नष्ट किये है… मेरा मानना है कि हमारे कुछ पश्चिमी सहयोगी भी इसे समझते हैं लेकिन आप अच्छी तरह से जानते हैं कि वे रूस की रणनीतिक हार पर अपना दांव लगा रहे हैं. ”
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "… पश्चिम ने भी बहुत पहले जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणामों का मुकाबला करने के लिए अर्थशास्त्रियों को तैयार करने के लिए प्रति वर्ष 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन उस पर कुछ भी… pic.twitter.com/tUUT4KIzua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
1:27 PM: भारत मंडपम में लगी प्रदर्शनी पर यूके प्रतिनिधि फ्रेडी ने कहा, “यह एक बेहतरीन अनुभव है. हम बहुत सी चीजें अपने साथ यूके वापस ले जाना चाहेंगे… कई महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा करने के लिए सभी नेताओं को एक साथ लाना हमेशा अच्छा होता है, उस समय बहुत सारे ऐतिहासिक क्षण घटित होते हैं. यूक्रेन स्पष्ट रूप से चर्चा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और यूक्रेन के लिए हमारा समर्थन यूके के एजेंडे में सबसे ऊपर है.”
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | भारत मंडपम में लगी प्रदर्शनी पर यूके प्रतिनिधि फ्रेडी ने कहा, "यह एक बेहतरीन अनुभव है। हम बहुत सी चीजें अपने साथ यूके वापस ले जाना चाहेंगे… कई महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा करने के लिए सभी नेताओं को एक साथ लाना हमेशा अच्छा होता है, उस समय बहुत… pic.twitter.com/avwDdc83sY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
1:20 PM: G20 सम्मेलन के समापन की घोषणा.अगली अध्यक्षता करेगा ब्राजील.
1:17 PM: G20 की अध्यक्षता मिलने के बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोले, जी 20 की ब्राज़ीलियाई अध्यक्षता की तीन प्राथमिकताएं हैं – पहला, सामाजिक समावेशन और भूख के खिलाफ लड़ाई. दूसरा, ऊर्जा परिवर्तन और इसके तीन पहलुओं में सतत विकास… तीसरा, वैश्विक सुधार शासन संस्थाएं. ये सभी प्राथमिकताएं ब्राज़ीलियाई राष्ट्रपति पद के आदर्श वाक्य का हिस्सा हैं जो कहता है ‘एक निष्पक्ष दुनिया और एक टिकाऊ ग्रह का निर्माण’. दो कार्यबल बनाए जाएंगे – भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक गतिशीलता.’
उन्होंने आगे कहा, जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि… pic.twitter.com/BkRfDUcuq2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
1:05 PM: G20 के तीसरे सत्र में प्रधानमंत्री मोदी बोले, भारत के पास नवंबर तक G20 की अध्यक्षता है. इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं. हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें. इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और… pic.twitter.com/lNyBVo8mBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
12:48 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा को G20 की अगली अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/EPAOJQAgti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
12:43 PM: भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर G20 रिसर्च ग्रुप के निदेशक जॉन किर्टन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है. आख़िरकार हमें और अधिक व्यापार की आवश्यकता है. व्यापार गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे की मांग करता है. इसलिए मध्य पूर्व के माध्यम से भारत को यूरोप से जोड़ना अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन है…यह अच्छी बात है कि यह यहां किया गया है.”
12:09 PM: G20 के तीसरे सत्र के दौरान यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन बोलीं, “एक बात स्पष्ट लग रही है – भविष्य डिजिटल होगा. आज मैं एआई और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. जैसा कि वर्णित किया गया है, एआई में जोखिम हैं लेकिन यह जबरदस्त अवसर भी प्रदान करता है. महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे किया जाए. यह बता रहा है कि एआई के निर्माता और आविष्कारक भी राजनीतिक नेताओं से इसे विनियमित करने का आह्वान कर रहे हैं. भारत ने अपने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. हमने प्रधानमंत्री को सुना और हम उनकी पहल का पूरा समर्थन करते हैं.”
Statement by the European Commission President Ursula von der Leyen at Session III of the G20, 'One Future': Second, on Digital Public Infrastructures. They can be a real booster to emerging economies. India has achieved remarkable success in rolling out its Digital Public…
— ANI (@ANI) September 10, 2023
12:07 PM: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, G20 के सफल आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. आज जो सम्मान भारत का हो रहा है वो सम्मान भारत की 140 करोड़ जनता का हो रहा है. G20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का काम भारत में हुआ है. दिल्ली घोषणा पत्र पर हुई सर्वसम्मति भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जी 20 के सफल आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। आज जो सम्मान भारत का हो रहा है वो सम्मान भारत की 140 करोड़ जनता का हो रहा है। जी 20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का काम भारत में हुआ है। दिल्ली घोषणा पत्र पर हुई सर्वसम्मति भी एक… pic.twitter.com/T6SEcvD6jm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
11:53 AM: G20 सम्मेलन के दौरान त्रिपुरा CM माणिक साहा बोले, G20 बहुत सफल रहा है… वसुधैव कुटुम्बकम्- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की हमारी सोच कामयाब हुई. एक साथ रहने की भावना से G20 को बहुत फायदा होगा.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जी 20 बहुत सफल रहा है… वसुधैव कुटुम्बकम्- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की हमारी सोच कामयाब हुई। एक साथ रहने की भावना से जी 20 को बहुत फायदा होगा: त्रिपुरा CM माणिक साहा, दिल्ली pic.twitter.com/iDHWRFt7om
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
11:48 AM: दक्षिण अफ्रीका से प्रतिनिधि ज़ोडवा लाली बोलीं, दक्षिण अफ्रीका में हमारा एक बहुत बड़ा भारतीय समुदाय है, इसलिए भारत हमारे राष्ट्रीय ढांचे का एक बहुत मजबूत हिस्सा है. हमारे बीच संबंध बहुत लंबे, बहुत गहरे हैं और हमारे संघर्ष के दौरान भारत हमारा बहुत मजबूत मित्र था. क्रिकेट के मैदान को छोड़कर भारत और दक्षिण अफ्रीका बहुत करीबी दोस्त हैं. मैं यहां निजी दौरे पर आना चाहूंगी.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में हमारा एक बहुत बड़ा भारतीय समुदाय है, इसलिए भारत हमारे राष्ट्रीय ढांचे का एक बहुत मजबूत हिस्सा है… हमारे बीच संबंध बहुत लंबे, बहुत गहरे हैं और हमारे संघर्ष के दौरान भारत हमारा बहुत मजबूत मित्र था… क्रिकेट के… pic.twitter.com/k0SDsjwxtG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
11:30 AM: G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला बोले, “हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है. हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है… हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की.”
11:04 AM: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने G20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा दिया.
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा। pic.twitter.com/4V978ChKTU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
11:03 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “बेहतर ग्रह के लिए G20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा.”
10:50 AM: G20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए.
भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | G 20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए।
(स्रोत: रॉयटर्स) pic.twitter.com/GtBsrNJvG6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
10:42 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राजघाट पर G20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं.
10:35 AM: नई दिल्ली G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर सर्वसम्मति पर, नीदरलैंड के उप प्रधान मंत्री सिग्रीड काग कहते हैं, “यह अच्छा है कि एक सर्वसम्मति दस्तावेज है”.
G 20 in India | On New Delhi G20 Leaders' Summit Declaration consensus, Sigrid Kaag, Deputy Prime Minister of the Netherlands says "It is good that there is a consensus document" pic.twitter.com/NysWxZZIaF
— ANI (@ANI) September 10, 2023
10:31 AM: कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और इतिहास के सहायक प्रोफेसर ट्रिस्टन नायलर बोले, घोषणा होना पीएम मोदी और G20 के मेजबान के लिए एक सफलता है… इस शिखर सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम अफ्रीकी संघ को G20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करना है. यह इसे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है… भारत ग्लोबल साउथ और अन्य कारकों, चाहे वह पश्चिम हो या खाड़ी देश, मध्य पूर्व, चीन और रूस, के बीच एक पुल के रूप में कार्य करने के लिए अच्छी स्थिति में है. भारत कूटनीतिक रूप से अच्छी स्थिति में है, जो निश्चित रूप से उसे समूह में शामिल नहीं किए गए लोगों के साथ संबंध बनाने में लाभ देता है.
10:22 AM: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत में G20 के समापन पर रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की. UK ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा जो दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए UK द्वारा की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग प्रतिबद्धता है. UK ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में £1.62 बिलियन ($2 बिलियन) का योगदान देगा, जिसे COP15 में कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था.
9:42 AM:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख दिल्ली के राजघाट पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव… pic.twitter.com/3ZaORMeNef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
09:05 AM: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे
08:36 AM: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
#WATCH | G 20 in India: UN Secretary-General António Guterres, World Bank President Ajay Banga, DG World Health Organization (WHO) Tedros Adhanom arrive at Delhi's Rajghat to pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath. pic.twitter.com/4todkNKQ5f
— ANI (@ANI) September 10, 2023
08:31 AM: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
08:11 AM: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दर्शन करने के बाद अक्षरधाम मंदिर से रवाना हुए.
08:10 AM: G20 शिखर सम्मेलन के बीच ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
08:00 AM: सुबह सुबह दुनिया भर के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल राजघाट पहुंच रहे हैं.
दो दिवसीय इस सम्मेलन के बीच पीएम मोदी तमाम देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करते नजर आए. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक, जापान, मॉरीशस और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री समेत छह राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत की.
इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि G20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) की जरूरत पर सहमति व्यक्त की गई.
पीएम मोदी ने कहा कि सबका प्रयास की भावना के साथ, आज G20 के इस मंच पर भारत के कुछ सुझाव भी हैं. आज समय की मांग है कि सभी देश फ्यूयू ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करें. हमारा प्रस्ताव है कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक ले जाने के लिए इनिशिएटिव लिया जाए या फिर दुनिया की भलाई के लिए हम कोई और ब्लेंडिंग मिक्स निकालने पर काम करें, जिससे एनर्जी सप्लाई बनी रहे और क्लाइमेट भी सुरक्षित रहे. इस संदर्भ में आज हम Global Biofuel Alliance लॉन्च कर रहे हैं.
इसके बाद देर शाम, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में G20 नेताओं और प्रतिनिधियों के लिए आयोजित भव्य रात्रिभोज में उनका स्वागत किया.
रात्रिभोज शुरू होने से पहले उन्होंने एक मंच पर अतिथियों का स्वागत किया, जिसकी पृष्ठभूमि में बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नवाशेष और भारत की अध्यक्षता में G20 की थीम- ‘वसुधैव कुटुम्बकम्- ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ को दर्शाया गया था.
नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र तथा इसके हरे-भरे ‘लॉन’ रात में रंगीन रोशनी से जगमगाते नज़र आए तथा इसके फव्वारों और अत्याधुनिक इमारत के सामने रखी ‘नटराज’ की मूर्ति ने आयोजन स्थल पर भव्यता को और निखार दिया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, भारतीय पारंपरिक पोशाक सलवार कुर्ता पहने नज़र आए. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, जापान के पीएम फुमिओ किशिदा की पत्नी भारतीय परिधान में पहुंची. इसके अलावा, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और उनकी पत्नी रितु बंगा तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल रहे.
G20 शिखर सम्मेलन शनिवार को भारत मंडपम में शुरू हुआ और यह रविवार को संपन्न होगा.
यह भी पढ़ें: G20 सम्मेलन के बीच भारत-अमेरिका ने 2012 से लंबित पोल्ट्री आयात पर अंतिम व्यापार विवाद को सुलझा लिया