scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशG20 Summit 2023 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी और ISRO को बधाई दी

G20 Summit 2023 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी और ISRO को बधाई दी

इस वर्ष, G20 द्वारा अफ्रीकी संघ को पूर्ण सदस्यता प्रदान करने की संभावना है, एक ऐसा कदम जो इसे 'आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठन' के वर्तमान पदनाम से, यूरोपीय संघ के समान दर्जा देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर के नेताओं का आगमन शुरू हो चुका है. 09-10 सितंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 30 राष्ट्राध्यक्ष और सरकारें भाग लेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक संपादकीय में लिखा, इस एक वर्ष में, भारत ने “विभाजन को पाटने, बाधाओं को तोड़ने और सहयोग के बीज बोने” का प्रयास किया है, जिसमें वादा किया गया है कि सप्ताहांत सम्मेलन “अंतिम मील तक पहुंचेगा और किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेगा.”

पीएम ने अपने लेख में लिखा है कि “वसुधैव कुटुंबकम – ये दो शब्द एक गहरे दर्शन को दर्शाते हैं. इस वाक्यांश का अर्थ है ‘विश्व एक परिवार है’. यह एक सर्वव्यापी दृष्टिकोण है जो हमें सीमाओं, भाषाओं और विचारधाराओं से परे एक सार्वभौमिक परिवार के रूप में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करता है. भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान, यह मानव-केंद्रित प्रगति के आह्वान में बदल गया है. ”


G-20 LIVE Updates:


10.15 PM: मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का तथा विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी.

मोदी ने कहा था, ‘‘मैं कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ मित्रता और सहयोग के संबंधों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ता करूंगा.’’

मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे.

सूत्रों के अनुसार, रविवार को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे.


10:05 PM: बैठक के बाद, व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज पीएम मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन का भारत में स्वागत किया.

राष्ट्रपति बाइडन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में चंद्रयान -3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के साथ-साथ भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य-एल 1 के सफल प्रक्षेपण पर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी.

व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘‘बाइडन और मोदी ने 29 अगस्त 2023 को कांग्रेस की अधिसूचना प्रक्रिया के पूरा होने और भारत में GE F-414 जेट इंजन के निर्माण के लिए GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) के बीच एक वाणिज्यिक समझौते के लिए बातचीत शुरू होने का स्वागत किया और सहयोगात्मक रूप से काम करने की सिफारिश की, इस अभूतपूर्व सह-उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रस्ताव की प्रगति का शीघ्रता से समर्थन करने के लिए.’’

‘‘दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों से भारत-अमेरिका संबंधों में बदलाव का काम जारी रखने का आह्वान किया. नेताओं ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य हमारे देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये मूल्य हमारे संबंधों को मजबूत करते हैं.’’

व्हाइट हाउस ने आगे कहा, ‘‘नेताओं ने अगस्त 2023 में अमेरिकी नौसेना और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा हस्ताक्षरित सबसे हालिया समझौते के साथ दूसरे मास्टर शिप मरम्मत समझौते के समापन अमेरिकी नौसेना की संपत्ति और अन्य विमान और जहाजों की तैनाती की सराहना की. दोनों पक्षों ने आगे के रखरखाव और मरम्मत के लिए एक केंद्र के रूप में भारत के उद्भव को आगे बढ़ाने की सिफारिश की.’’


9:27 PM अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, चर्चा ‘बहुत सार्थक’ रही, भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक मसलों और संबंधों को आगे बढ़ाने के विषयों पर चर्चा हुई.

मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती रहेगी.


9.24 PM: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.


8.37 PM: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बाच प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर द्विपक्षीय बातचीत जारी.

पीएमओ ने एक्स पर तस्वीरें साझा कर लिखा, इन चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.


6.55PM: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. कुछ ही देर में पीएम मोदी से द्विपक्षीय बातचीत के लिए करेंगे मुलाकात.


6.40PM:केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “जलवायु परिवर्तन के मामले में, भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है… हमने नवीकरणीय ऊर्जा के सही मिश्रण के मामले में अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, और इथेनॉल मिश्रण के मामले में हमने 20% हासिल किया है.”

6.20PM: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ दिल्ली पहुंचे.


6.00 PM:  पीएम मोदी ने एक्स किया कि उनकी और मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ की मुलाकात बहुत अच्छी रही. यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं। हमने बुनियादी ढांचे, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। साथ ही ग्लोबल साउथ की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

पीएम ने मॉरीशस के पीएम के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी मुलाकात की. मोदी ने पीएम हसीना से मुलाकात के बाद एक्स कर कहा कि  पिछले 9 वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. हमारी बातचीत में कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक संपर्क और बहुत कुछ जैसे क्षेत्र शामिल थे.


5.45 PM:यूके के प्रथानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, “G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा.”


4.24 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए लिखा, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, मैं ‘एक पृथ्वी’, ‘एक परिवार’ और ‘एक भविष्य’ पर सत्र की अध्यक्षता करूंगा, जिसमें विश्व समुदाय के लिए प्रमुख चिंता के कई मुद्दों को शामिल किया जाएगा. इनमें मजबूत, टिकाऊ, समावेशी और संतुलित विकास को आगे बढ़ाना शामिल है.

हम सतत भविष्य के लिए एसडीजी, हरित विकास समझौते की प्रगति में तेजी लाना चाहते हैं और 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत करना चाहते हैं.

हम तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे भविष्य के क्षेत्रों को अत्यधिक प्राथमिकता देते हैं.

हम लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने और विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए भी सामूहिक रूप से काम करेंगे.


4.22 PM:भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है. यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं.

मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा.


3.56 PM:संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.


3.56 PM:ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.


03.12 PM: दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के लिए एक प्रमुख फोकस क्षेत्र ‘एक संयुक्त बुनियादी ढांचा समझौते को अंतिम रूप देना है जिसमें न केवल अमेरिका और भारत, बल्कि सऊदी अरब, तुर्की और संभवतः इज़राइल भी शामिल होंगे.’ अधिक जानने के लिए दिप्रिंट के स्नेहेश एलेक्स फिलिप की रिपोर्ट यहां पढ़ें.


3.00 PM: भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, “भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुंबकम’- दुनिया एक परिवार है की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और महत्वाकांक्षी होनी चाहिए. हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं.”

भारत के जी 20 अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में G 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, “हमारे लिए दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना था क्योंकि 169 एसडीजी में से केवल 12 ही पटरी पर हैं और हम तय समय से काफी पीछे हैं. हम 2030 एक्शन पॉइंट के मध्य में हैं. लेकिन हम बहुत पीछे हैं, इसलिए एसडीजी में तेजी लाना, सीखने के परिणामों में सुधार, स्वस्थ परिणाम, पोषण – ये सभी भारत की अध्यक्षता के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.”

ऐसी चर्चाएं हैं कि अफ्रीकन यूनियन को भी जी20 समूह में शामिल किया जा सकता है. जब इसे लेकर यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह जी20 दो दिन में ही दुनिया की सारी समस्याओं को सुलझा लेगा…लेकिन मुझे लगता है कि इस दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक G20 के लिए दिल्ली पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे.पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ सुनक का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने स्वागत किया.

अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुनक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Biden से मुलाकात के बाद PM बोले, ‘भारत-अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई को बढ़ाने में भूमिका निभाएगी’


 

share & View comments