scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशजी-20 बैठक : उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

जी-20 बैठक : उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

Text Size:

श्रीनगर, सात मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में इस महीने के अंत में होने वाली जी-20 समूह की बैठक के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक के बाद एक हुई तीन मुठभेड़ों के मद्देनजर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि खोजी कुत्ते आतंकवादियों या विस्फोटकों की आवाजाही को रोकने के लिए वाहनों की जांच में सुरक्षाकर्मियों की मदद कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि कश्मीर इस महीने के अंत में जी-20 पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक की मेजबानी करेगा।

उत्तरी कश्मीर में पिछले पांच दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच लगातार तीन मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए हैं। इन पांच आतंकवादियों में से तीन आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले थे।

अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग पर्यटन स्थल के करीब उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों की मौजूदगी ने घाटी में एक बड़े आतंकी हमले की आशंका को जन्म दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जी-20 की बैठक से पहले हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों की किसी भी संभावित योजना को विफल करने के लिए सुरक्षाबल सतर्क हैं।

बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि खुफिया तंत्र कड़ी मेहनत कर रहा है और सुरक्षाबल खतरों को बेअसर करने में सक्षम हैं।

एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, ‘‘ शिखर सम्मेलन के लिए हमारे सुरक्षाबल सतर्क हैं। हमारी खुफिया एजेंसियां भी कड़ी मेहनत कर रही हैं, हमारा सुरक्षा नेटवर्क काफी मजबूत है। इसलिए, हमें क्षेत्र में सभी संदिग्ध गतिविधियों की समय पर जानकारी मिल रही है। ’’

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments