scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशश्रीनगर में जी-20 की बैठक जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी वास्तविक क्षमता दिखाने मौका: केंद्रीय मंत्री

श्रीनगर में जी-20 की बैठक जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी वास्तविक क्षमता दिखाने मौका: केंद्रीय मंत्री

Text Size:

जम्मू, 17 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि अगले हफ्ते श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर के लिए अपनी वास्तविक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का “बड़ा मौका” है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यहां स्थित मुख्यालय में पार्टी की एक दिवसीय कार्य समिति की बैठक में शामिल होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि वह केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ जी-20 की बैठक में शामिल होंगे, जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे।

जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक केंद्रशासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 22-24 मई के बीच होनी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, “ जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी क्षमता दिखाने का यह एक बड़ा मौका है। 22 मई को अधिकांश प्रतिनिधि डल झील जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे, लेकिन वास्तविक काम अगले दो दिनों के दौरान होगा।”

सिंह लोकसभा में उधमपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में होने वाले इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन से देश और दुनिया में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

कार्यसमिति की बैठक के एजेंडे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं और पार्टी इसका जश्न पूरे देश में मनाना चाहती है।

बाद में, भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने दिल्ली से डिजिटल माध्यम से बैठक को संबोधित किया।

भाजपा केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 मई से 22 जून तक जश्न मना रही है और उसकी योजना जम्मू कश्मीर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाएं करने की है।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बृहस्पतिवार को यहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments